
अजीतमल-औरैया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूरेपुर कला निवासी बुद्ध सिंह सेंगर उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र हरनाम सिंह जोकि अंकलेश्वर गुजरात में प्राइवेट नौकरी कर रहे थे। जिनका दो तीन दिन से थोड़ा थोड़ा स्वास्थ्य खराब चल रहा था। जिनका रविवार को आकस्मिक निधिन होने पर होली के त्यौहार की खुशियाँ मातम में बदल गई, सोमवार को देर रात्रि करीब 8ः30 बजे उनका पार्थिव शव गाँव पहुँचे ही कोहराम मच गया। पार्थिव शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को प्रातः तड़के करीब 07ः00 बजे यमुना नदी शिकरोड़ी घाट पर किया गया है।
वही दूसरी ओर गोलू कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पुत्र राकेश कुमार दोहरे जोकि बीमारी के चलते 07 मार्च को उपचार के दौरान सैफई में निधिन हो गया जिसका पार्थिव शरीर गाँव में पहुंचा है जिससे एक साथ दो दो नव युवकों की बीमारी के चलते आकस्मिक निधिन से गाँव में होली की खुशियाँ मातम में बदल गई गमगीन महौल के कारण होलिका में भी मुखाग्नि नहीं दी है।