औरैया : होमगार्ड ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

औरैया। बिधूना में होमगार्ड ने बीती रात मकान के अंदर रोशनदान के सहारे गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया है मृतक होमगार्ड शराब का आदी था और उसे लगभग 3 माह से ड्यूटी नहीं दी गई थी। सीओ कोतवाल के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदैया निवासी लगभग 55 वर्षीय कृष्ण स्वरूप राजपूत होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। बीती रात वह गांव में एक दावत में शामिल होकर शराब के नशे में घर आया और उसने रोशनदान के सहारे रस्सी से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह परिजनों के जागने पर कृष्ण स्वरूप को फांसी के फंदे पर झूलते देख परिजनों में कोहराम मच गया और गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई ।

वहीं बाद में घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिस पर सीओ महेंद्र प्रताप सिंह कोतवाल ललित कुमार व चैकी प्रभारी रुरूगंज मुकेश कुमार के साथ ही फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद मृतक होमगार्ड के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक होमगार्ड कृष्ण स्वरूप के परिवार में लगभग 50 वर्षीय पत्नी शकुंतला तीन पुत्रियां मधु ज्योति प्रियंका व पुत्र हिमांशु है। हिमांशु ने बताया है कि वह अपनी बहन के यहां गया हुआ था। फोन से उसे घटना की जानकारी दी गई थी। मृतक होमगार्ड के पुत्र ने बताया है कि पिछले लगभग 3 माह से उसके पापा को ड्यूटी नहीं मिल रही थी इसी कारण वह परेशान रहते थे शायद इसी कारण इस घटना को अंजाम दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें