औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव क्योंकरा में एक घर में अवैध रूप से बनाये जा रहे असलहों का जखीरा पुलिस ने छापा मारकर बरामद किया। मौके से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। ये लोग एक घरनुमा झोपडी में असलहों का निर्माण कर रहे थें तथा इनकी सप्लाई क्षेत्र में करते थे।
पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन औरैया के अन्तर्गत सीओ सदर सुरेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गांव क्योंटरा में छापा मारा गया। जनपद में हो रही अवैध असलहों से फायरिंग की घटनाओं एवं बदमाशों के कब्जे से अक्सर बरामद हो रहे अवैध असलाहों के कारोबार पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा ग्राम क्योंटरा के बीहड़ में एक अस्थाई झोंपड़ी में दो अभियुक्तों को अवैध रूप से संचालित एक शस्त्र फैक्ट्री, अवैध असलहों के जखीरे व उपकरणों के साथ पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। इस शस्त्र फैक्टरी को अवैध रूप से संचालित करने वाले दो अभियुक्त रामबाबू पुत्र धर्मसिंह राजपूत व धर्मसिंह पुत्र मेवालाल राजपूत निवासीगण ग्राम तेजपुर थाना मंगलपुर जनपद कानपुर देहात के कब्जे से अवैध तमन्चे मय कारतूसों के बरामद हुए।
पूछताछ पर दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वे दोनों पिता पुत्र लोहे के पाइप आदि की कटिंग फिटिंग के काम के मिस्री हैं, पहले कभी ग्वालियर बाहर काम करने गये थे, वहाँ किसी मिस्त्री से यह काम सीखा था, सुनसान क्षेत्रों में जाकर अपना डेरा जमाकर रात बेरात में काम कर तमन्चे बना कर बेंचते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर तमन्चा मय कारतूस एक पौनिया असलाह 315 बोर तीन तमन्चे पूर्ण निर्मित 315 बोर एक तमन्चा पूर्ण निर्मित 12 बोर अर्द्धनिर्मित 315 बोर तमंचा अर्द्धनिर्मित तमंचे की बाडी दो अर्द्धनिर्मित तमन्चों की बॉडी 12 बोर धौकनी पंखा जिससे लोहा पिघलाने व गर्म किया जा सके लोहे की कसौटी मजबूत पकड़ का उपकरण एक अदद मजबूत हथौंडा दो अदद आरी ब्लेड एक अदद नाल 315 बोर बनाने का पाइप, तिकोनी रेती, लकडी का पेचकस, चार खोखा कारतूस 32 बोर, चैदह अलग- अलग नाप व अलग- अलग काम की छोटी-छोटी व मजबूत लोहे की सुम्मियां, लोहे की प्लेटे तमंचे की बाडी आकार में कटी हुई, पीतल का बैल्डिंग बायर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, नौ अर्ध निर्मित लोहे के हैमर, छोटी व बडी कई स्प्रिंग, चैम्बर में प्रयुक्त होने वाले लोहे के बोल्ट, छोटे- बडे लोहे के कई बार्सल व पेंच व कीले, ट्रगर गार्ड, दो अदद अर्धनिर्मित ट्रगर, पैंच व लकडी की अर्धनिर्मित चाँपें, ड्रिल बिट, बाडी व नाल के बीच प्रयुक्त होने वाली लोहे की नालियां, अर्धनिर्मित बट फ्रेम आदि बरामद हुए। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को आर्म एक्ट व अन्य की धराओं में जेल भेज दिया गया है।