औरैया । निकाय चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता के पालन के लिए पुलिस ने बिधूना नगर की सड़कों के विद्युत पोलों सरकारी भवनों सार्वजनिक स्थानों आदि पर अवैध रूप से प्रत्याशियों के लगे होर्डिंग बैनर स्टीकर हटवाने के साथ चुनाव आचार संहिता का पालन करने के भी प्रत्याशियों को सख्त निर्देश दिए। नगर पंचायत चुनाव के चलते बिधूना नगर पंचायत में शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी ललित कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ नगर की सड़कों पर स्थित विद्युत पोलों के साथ ही सरकारी भवनों सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से प्रत्याशियों के लगे होर्डिंग बैनर पोस्टर स्टीकर आदि उतरवा दिए गए हैं।
वहीं आपको बता दें कि पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है। प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता का पालन करने के सख्त निर्देश देते हुए चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने पर विधिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।