औरैया। कंचैसी सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में ग्राम प्रधान दिनेश राठौर द्वारा आवास के नाम पर गरीबों से तीस-तीस हजार रूपये लिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।सोशल मीडिया पर खबर चलते ही कस्बे में हड़कंप मच गया। ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों के साथ की गई धोखाधड़ी की जानकारी एस डी एम बिधूना को भी दे दी गई जिसकी जांच के लिए आश्वासन भी दिया गया। पीडि़तों से जानकरी मिली है कि ग्राम प्रधान ने उन्हें अपने घर बुलाकर डराया और धमकाया कि राजीनामा कर लो बरना तुम लोगो की पेंशन, राशन आदि सभी सुविधाए खत्म करवा देगें।पीडि़तों पर बराबर दवाब बनाया जा रहा इसलिए सभी डरे और सहमे हुए है।
ग्राम पंचायत ढिकियापुर में आवास के नाम पर तीस हजार की ठगी
पीडि़तों ने बताया कि उनके आधार,बैंक की पास बुक आदि सभी कागजात ग्राम प्रधान के पास है और वह उन्हें वापिस देने से इंकार कर रहा है।योगी सरकार में जहां भ्रष्टाचार मुक्त शासन की बात की जाती है वही ग्राम प्रधान द्वारा गरीब परिवारों के साथ की गई इतनी बड़ी धोखाधड़ी मामले को अभी तक संज्ञान में नहीं लिया गया।
वहीं जब प्रधान दिनेश राठौर उर्फ राजू से पूंछा गया तो उन्होंने बताया की सारे आरोप निराधार हैं डेरा जोगी के एक लाभार्थी पीतम नाथ व उसकी पत्नी गांजाकली का खाता डेड होने की बजह से आवास की किस्त नहीं पड़ पायी है नया खाता खुलते ही किस्त मिल जायेगी। इस संबंध खंड विकास अधिकारी विश्वनाथ पाल ने बताया कि कल मौके पर पहुंचकर मामले की पूरी जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।