औरैया। बिधूना विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से बिधूना नगर में नियम कानून को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से कटिया के माध्यम से एसी आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण धड़ल्ले पर चलाए जा रहे हैं। जिससे प्रतिमाह सरकार के राजस्व को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। वहीं अधिकारियों की एसी चलाने वालों पर मेहरबानी के पीछे उनसे मासिक बधौरी वसूले जाने की भी चर्चाएं काफी जोर पकड़े हुए हैं। नगर के जागरूक लोगों ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की जिलाधिकारी से मांग की है।
इन दिनों बिधूना नगर में विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बडे पैमाने पर विद्युत चोरी होती देखी जा रही है। आलम यह है कि नगर के भरथना रोड नवीन बस्ती पूर्वी नवीन बस्ती पश्चिमी लोहिया नगर अंबेडकर नगर आर्य नगर जवाहर नगर तिलक नगर सूरजपुर किशोरगंज लेखपाल कॉलोनी मेन रोड अछल्दा रोड आदि जगहों पर तमाम उपभोक्ताओं द्वारा गोपनीय तरीके से मीटर से अपने घरों के कनेक्शन हटाकर अवैध रूप से कटिया डालकर समरसेबल पंप कूलर फ्रिज वाशिंग मशीन टेलीविजन आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर चलाए जा रहे हैं।
विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनदेखी से सरकारी राजस्व को लग रहा चूना
यही नहीं अवैध रूप से सबसे अधिक एसी भरथना रोड लोहिया नगर व नवीन बस्ती मुहल्ले में चलते बताए जा रहे हैं अवैध रूप से हो रही इस बिजली चोरी से प्रतिमाह सरकार के लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है वही संबंधित विद्युत विभाग के अधिकारियों की नियत पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। जनचर्चा तो आम यह है कि बिजली चोरी करने वालों से संबंधित विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ है और वह इस विद्युत चोरी के एवज में मासिक बधौरी वसूल रहे हैं शायद इसी कारण इस पर अंकुश नहीं लग रहा है।
कस्बे में हो रही बिजली चोरी के कारण ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक भार बढ़ने से आए दिन तकनीकी खराबिंया आने के कारण इसका सबसे अधिक खामियाजा सरकार को विद्युत बिल अदा करने वाले आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। एसके पाल एके शुक्ला विपिन राजपूत हर्ष प्रताप आदि नगर के जागरूक लोगों ने जल्द बिजली चोरी के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने एवं दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के साथ विद्युत चोरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किए जाने की प्रमुख सचिव ऊर्जा व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर मांग की है।