
अछल्दा/ औरैया। अछल्दा कस्बे के अधेड़ की सल्फास खाने से मिनी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई है जिससे उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। जानकारी के मुताबिक अछल्दा कस्बे के मोहल्ला हरीगंज बाजार निवासी लगभग 40 वर्ष जहीर खान उर्फ भूरे पुत्र इसाक खान ने शनिवार को सुबह अज्ञात कारणों से अपने घर में रखा सल्फास का सेवन कर लिया था। जिससे हालत बिगड़ने पर उन्हें उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया था। मिनी पीजीआई सैफई में उपचार के दौरान बीतीरात जहीर खान की मौत हो गई है।
पोस्टमार्टम के बाद घर पर शव आते ही परिजनों में मचा कोहराम
बाद में सैंफई पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मृतक का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया है उसकी पत्नी रूबी बानों समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। मृतक की पत्नी रुबी वानों ने बताया है कि पिछले लगभग 1 हफ्ते से उसके पति काफी तनाव में रहते थे उसने पूंछने का काफी प्रयास किया लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं देते थे और घर में भी किसी की उनके पति से कोई कहासुनी नहीं हुई थी। मृतक की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है मृतक ही कमाने वाला घर में इकलौता था। मृतक के दो मासूम पुत्र व एक पुत्री भी है।