अजीतमल/ औरैया । इटावा से मुरादगंज के लिए रोडवेज बस में चढ़ी एक महिला यात्री के बैग से किसी ने दो लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण पार कर दिए। बैग की चेन खुली देख महिला को जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को रुकवा कर सभी यात्रियों की तलाशी ली, लेकिन कुछ बरामद नहीं हुआ। इटावा जिले के थाना सैफई के गांव बहादुर निवासी रूबी बुधवार को मुरादगंज निवासी मौसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए शिकोहाबाद डिपो की बस से मुरादगंज आ रही थी।
शाम लगभग साढ़े पांच बजे मुरादगंज पहुंचने से पहले अचानक से रूबी की नजर हाथ में टंगे आभूषण रखे बैग पर पहुंची, तो उसे बैग की चेन खुली दिखी। इस पर उसने बैग को चेक किया तो आभूषण गायब थे। इस पर रूबी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। चालक-परिचालक ने उससे जानकारी की। रूबी ने यूपी 112 पर सूचना दी। चालक-परिचालक ने बस को मुरादगंज हाईवे पर ओवरब्रिज के पास रोक दिया।
पुलिस ने रूबी से पूछताछ के बाद बस में मौजूद सभी यात्रियों की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी हासिल नहीं हो सका। उसने बताया कि बैग में लगभग दो लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण थे। मुरादगंज चैकी प्रभारी प्रदीप अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने कार्रवाई की जाएगी।