
बिधूना- औरैया। पुर्वादला गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने पिता द्वारा जगह बेचने का विरोध किए जाने पर अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज करते हुए पिता को डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। पीडि़त पिता की शिकायत पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वादला निवासी सर्वेश कुमार जोशी पुत्र राम नारायण ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके द्वारा अपने सगे पुत्र ललित को जगह बेचने से मना करने पर उसके द्वारा उसके गांव निवासी अपने साथी विनोद पुत्र रामप्रसाद व पुष्पा पत्नी विनोद कुमार के साथ मिलकर गुरुवार को उसे गाली गलौज करते हुए डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के साथ जान से मारने की धमकी दी है।
वहीं उसकी चीख-पुकार पर पहुंचे गांव वालों ने उसे बचाया है। पीडि़त पिता की शिकायत पर कोतवाल जितेंद्र कुमार शर्मा ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा देने के साथ घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।