औरैया। बिधूना पैसों की खातिर गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर चाचा के लड़के ने ही मासूम का अपहरण कर 20 लाख रुपए फिरौती मांगी। एडीजी के निर्देशन में अपहर्ताओं के फोन कॉल डिटेल के आधार पर तलाश में जुटी पुलिस ने कासगंज से सकुशल अपह्त मासूम को बरामद करने के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही फिरौती की मांग को लेकर वहां से फरार हुए घटना के मुख्य आरोपी को भी एरवाकटरा थाना क्षेत्र में एक पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी ने 50000 रुपए पुरस्कार की घोषणा की।
अपहर्ताओं से पुलिस की हुई मुठभेड़ एक अपहर्ता घायल मासूम सकुशल मुक्त
जानकारी के मुताबिक दिबियापुर थाना क्षेत्र के कानारपुर गांव निवासी 5 वर्षीय अभिनव (युग) पुत्र आलोक दुबे बुधवार को घर में खेलते समय अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था। दोपहर बाद उसके घर पर फोन पर 2000000 रुपए की फिरौती मांगी गई जिस पर मासूम का अपहरण होने की बात से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की शिकायत पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन आलोक सिंह के कुशल निर्देशन व पुलिस महानिरीक्षक कानपुर जोन प्रशांत कुमार व पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में गठित की गई कई पुलिस टीमें लगाकर कॉल डिटेल के आधार पर अपहर्ताओं तक पहुंचने के लिए जाल बिछाया गया। फिरौती के लिए फोन करने वाले ने एरवाकटरा के छिबरामऊ मोड़ की पुलिया के पास रकम लाने को कहा।
गर्लफ्रेंड समेत चारों आरोपी गिरफ्तार, एडीजी ने की 50 हजार इनाम की घोषणा
कॉल करने वाले की लोकेशन कासगंज की मिली जिस पर पुलिस की दो टीमें कासगंज के लिए रवाना हो गई और सटीक लोकेशन के आधार पर पुलिस की मदद से ठिकाने पर दबिश दी गई और वहां राहुल के घर से अपह्त मासूम को सकुशल पुलिस ने बरामद करने के साथ में घटना में शामिल विजय कुमार उर्फ कन्हैया निवासी कनारपुर थाना दिबियापुर राहुल कुमार पुत्र सोनपाल बाल्मीक निवासी बैदवा थाना अमापुर जिला कासगंज व एक महिला सम्पा खातून पुत्री शमशेर सेठ ग्राम नादिरपुर थाना कृष्णागंज जिला नादिया पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद वहां से फरार होकर फिरौती की रकम के लिए एरवाकटरा थाना क्षेत्र में में बाऊखेडा मोड़ के पास हुई पुलिस मुठभेड़ में घटना के मुख्य आरोपी विशाल पुत्र राघवेंद्र निवासी कानारपुर दखलीपुर थाना दिबियापुर को पैर में पुलिस की गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक पिस्टल 32 बोर मय 15 कारतूस एक तमंचा 315 बोर 5 मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त कार व मोटरसाइकिल पैशन प्रो भी बरामद की है। गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी प्रवीण कुमार एरवाकटरा थाना प्रभारी जीवाराम दिबियापुर थाना प्रभारी बीपी रस्तोगी की पुलिस टीमों की अहम भूमिका रही है। अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह ने आईजी कानपुर जोन एसपी चारू निगम को इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं समस्त टीम के लिए 50000 रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। अपहर्ताओं के चंगुल से छूटे मासूम से मिलकर उसके परिजन खुशी से झूम उठे हैं।