
बिधूना/ औरैया। विवाहिता ने अपने पति व ससुर पर आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करने और खर्चा न देने के साथ घर से निकालने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भसोरा निवासी रमा पत्नी योगेंद्र सिंह उर्फ रामनरेश सेंगर ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसका पति योगेंद्र सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह सेंगर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है उसके दो बच्चे भी हैं लेकिन उसका पति व ससुर उसे खर्चा नहीं देता है।
पीडि़त महिला ने शिकायती पत्र में यह भी आरोप लगाया है कि शादी के बाद से लगातार उसका ससुर उसे मानसिक प्रताडि़त करने के साथ आए दिन घर से बाहर निकाल कर दरवाजे में ताला डाल देता है जिससे वह व उसके बच्चे बेहद परेशान है। महिला ने यह भी कहा है कि उसका पति भी अपने पिता के मिलकर उसे प्रताडि़त करने में उसका साथ देता है। पीडि़ता की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच कराकर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।