औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के गांव जैनपुर में सोमवार की रात विवाहिता ने आपसी मतभेद को लेकर कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जिसके बाद आनन-फानन में पति ने उसे नीचे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैनपुर भीखेपुर निवासी अशोक कुमार अपनी पत्नी व एक 4 वर्ष को बच्ची के साथ मां बाप सहित रहते हैं। सोमवार की रात्रि करीब दस बजे पत्नी कल्पना देवी उम्र 23 वर्ष का किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया की कल्पना वहा से कमरे में चली गई और कमरा बंद कर लिया। जब कुछ देर बाद अशोक ने कमरे में जाकर देखा तो पत्नी कमरे में लगे कुंडे से लटक रही थी। उसने परिजनों को बुलाया।
पत्नी को फांसी से उतार कर देर रात्रि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचा। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतका की शादी 5 मार्च 2018 को जालौन जिले के थाना कुठौंद के गांव ईटहा से हुई थी। मृतका के एक 4 वर्ष की बच्ची है। वही अजीतमल कोतवाली पहुंची मृतका की मां केश कुमारी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मैंने अपनी पुत्री कल्पना का विवाह 4 मार्च 2018 को अशोक पुत्र करण सिंह निषाद निवासी जैनपुर भी कपूर के साथ मैदान दहेज के संपन्न हुआ था।
विवाह के बाद से ही ससुराली जन ससुर करण सास राममूर्ति एक राय होकर अतिरिक्त दहेज में एक सोने की चेन व 100000 की मांग करते थे इसी मांग के कारण मेरी बेटी का उत्पीड़न करते थे जिसके बारे में मेरी बेटी कल्पना अक्सर बताया करती थी परिवार का मामला होने के कारण समझा-बुझाकर मामला खत्म कर देते थे घटना से 5 दिन पूर्व बेटी कल्पना ने फोन करके बताया था कि अतिरिक्त दहेज के लिए ससुराली जन उत्पीड़न कर रहे हैं ।
तब समझा दिया था किंतु इसके बावजूद विपक्षी अशोक कुमार पुत्र कर्ण सिंह करण सिंह पुत्र ना मालूम व मृतक की सास राममूर्ति एवम दो अज्ञात ने मिलकर एक राय होकर दिनांक 12 जून 2023 को समय रात्रि 8 बजे अतिरिक्त दहेज न मिलने के कारण मेरी पुत्री की हत्या करके फरार हो गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि मृतका की मां के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही भेजा जा चुका है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।