अजीतमल/औरैया। सदर विकास खंड औरैया के ग्राम पंचायत सेगनपुर में चैपाल का आयोजन कर सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। सांसद ने चैपाल में आए लोगों को भरोसा दिलाया कि आप सभी की ओर से जिन समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया गया है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाना संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है। अगर किन्हीं कारणों से पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है तो मुझे अवगत कराएं। हर हाल में पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाया जाएगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि भीखेपुर से जुहीखा मार्ग को गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किया जाये।
भीखेपुर जुहीखा मार्ग को गुणवत्ता परक बनाने के दिए निर्देश
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि राशन कार्ड की शिकायत को लेकर मौके पर जाकर जांच कर राशन डीलरों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में अभी तक पानी की टंकी नहीं बनाई गई है ऐसे ग्रामों में जगह देखकर 2024 तक पानी की टंकी बनवाई जाए जिससे जल्द से जल्द हर घर में नल से जल की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां शौचालय अभी तक नहीं बनवाए गए हैं वहां जांच कराकर शौचालय बनवाए जाएं। प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह में नल खराब की समस्याओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए नहीं तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि जिन कच्ची सड़कों पर जलभराव की समस्या हो रही है उन सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि जिन ग्रामों में ट्रांसफार्मर खराब एवं लाइट की समस्या आ रही है तो वह तत्काल ठीक कराई जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जाए और योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक भी किया जाए जिससे लोग योजना का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह सेंगर, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भारत पासवान सहित सभी संबंधित अधिकारीगण एवं ग्राम प्रधान, बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।