औरैया। बिधूना तहसील कार्यालय पर मंदिर पर हुए अखंड पाठ के हवन में तहसील के एक संग्रह सेवक के बैठने पर आगबबूला हुए नायब तहसीलदार ने फोन पर उसे जमकर गाली-गलौज की। साथ ही उसी फोन पर अमीन संघ के जिलाध्यक्ष से भी अभद्रता की। इससे आक्रोशित अमीनों व संग्रह सेवकों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ तहसील कार्यालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। साथ ही कार्यवाही न होने पर जिले के अमीन व संग्रह सेवकों द्वारा कामकाज न किए जाने की चेतावनी दी गई।
नायब तहसीलदार के खिलाफ अमीनों व संग्रह सेवकों ने की नारेबाजी
अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप बाजपेई ने बताया है कि तहसील में स्थित मंदिर पर अखंड रामायण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसका हवन चल रहा था और इस हवन में तहसील के संग्रह सेवक सूरज भी बैठे हुए थे तभी तहसील के नायब तहसीलदार प्रकाश चैधरी ने संग्रह सेवक को फोन पर जमकर गाली गलौज करने के साथ बर्खास्त करने की धमकी दी वहीं धार्मिक आस्था पर भी प्रहार किए गए जिस पर संग्रह सेवक द्वारा वह फोन मुझे दे दिया गया जिस पर मैंने नायब तहसीलदार से बात करनी चाही तो वह मुझ पर भी आगबबूला होकर अभद्रता करने लगे। अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप बाजपेई के नेतृत्व में अमीनो व संग्रह सेवकों ने साथ मिलकर तहसील कार्यालय पर नायब तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष अनूप बाजपेई ने कहा है कि अमीन संघ द्वारा निर्णय लिया गया है ।
नायब तहसीलदार प्रकाश चैधरी के विरुद्ध जब तक कार्रवाई नहीं की जाती तब तक औरैया जिले के अमीन व संग्रह सेवक काम नहीं करेंगे। मौके पर अमीन संघ के नेता अजय चैहान सूर्य प्रताप रविंद्र कुमार वर्मा सुरेंद्र राय अशोक त्रिपाठी चंद्र कुमार जहान सिंह महेश चन्द्र बलराम सिंह अजय कुमार आदि अमीन व संग्रह सेवक प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी के लिए जब संबंधित नायब तहसीलदार से मिलने का प्रयास किया गया तो नायब तहसीलदार तहसील पर मौजूद नहीं मिले।