औरैया : वसूली दौरान अमीनो पर पत्थरबाजी मामले में नहीं हुई कोई कार्रवाई

औरैया। बिधूना विद्युत बकायेदारी की आरसी की वसूली करने गए बिधूना तहसील के अमीनो व विद्युत कर्मियों पर बकायेदारों द्वारा गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी कर दी थी। जिस पर किसी तरह राजस्व कर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी। वहीं इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई थी किंतु पुलिस द्वारा एक आरोपी के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर दी गई। जिस पर आक्रोशित अमीन संघ द्वारा उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर संगीन धाराओं में कार्रवाई की मांग करते हुए जल्द आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने की भी चेतावनी दी है।

नाराज अमीन संघ ने एसडीएम व तहसीलदार को कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ तहसील बिधूना के अध्यक्ष रविंद्र कुमार वर्मा द्वारा उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर व तहसीलदार जितेश वर्मा को गुरुवार को अलग अलग सौपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि 28 मई 2023 को आमीन रामपाल सिंह व शिवेंद्र सिंह संग्रह सेवकों व विद्युत कर्मियों के साथ बिधूना कस्बे के मोहल्ला नवीन बस्ती में विद्युत बकाए की जारी आरसी की वसूली करने गए हुए थे तभी कीर्ति देवी पत्नी गुलाब सिंह व एक लड़की द्वारा गाली गलौज करते हुए अपनी छत से ईंट पत्थरबाजी कर दी गई जिस पर इधर उधर भाग कर राजस्व कर्मियों ने अपनी जान बचाई इस पत्थरबाजी में अमीन रामपाल सिंह व शिवेंद्र सिंह को चोटें भी आई हैं।

आपको बता दें कि इस घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी, लेकिन बाद में इस मामले की रिपोर्ट भी बिधूना कोतवाली में दर्ज करा दी गई थी किंतु पुलिस द्वारा लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाते हुए कीर्ति देवी के पति गुलाब सिंह के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध गंभीरता से कार्रवाई न किए जाने से अमीन संघ में रोष व्याप्त है। अमीन संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि यदि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई न की गई तो अमीन संघ इसके खिलाफ आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश राजस्व संग्रह अमीन संघ के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार बाजपेई चन्द्र कुमार अजय कुमार सिंह आदि अमीन संघ के पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें