
बिधूना-औरैया। अधिवक्ता कुलश्रेष्ठ द्विवेदी को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने के बावजूद शिकायती पत्र पर कार्रवाई न होने से आक्रोशित सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बुधवार को एक दिवसीय न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है।
सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार त्रिपाठी महामंत्री जितेंद्र कुमार सिंह राठौर आदि अधिवक्ताओं द्वारा सिविल जज जूनियर डिवीजन बिधूना को बुधवार को दिए गए पत्र में कहा गया है कि सिविल बार के अधिवक्ता कुलश्रेष्ठ द्विवेदी को 5 मार्च 2023 को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फोन पर गालियां देने के साथ जान से मारने की धमकी दी गई थी।
इस मामले की शिकायत किए जाने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है ऐसे में सिविल बार एसोसिएशन बिधूना के अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है और बुधवार को सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य से विरत रहने के कारण वादकारियों को भी काफी दिक्कतें भी उठानी पड़ी है।