औरैया : अब अभियुक्तों की खैर नहीं, घर पर नोटिस चस्पा कर किया गया जिलाबदर

औरैया । जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव के द्वारा नगर निकाय चुनाव को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सपन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में जनपद औरैया के जिला बदर घोषित अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा उनके घरों पर नोटिस चस्पा की गयी व डुगडुगी बजाकर उद्घोषणा की गई।

थाना कोतवाली औरैया से जिलाबदर अपराधी सोनू अवस्थी पुत्र राम शरण अवस्थी निवासी बनारसीदास थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, अंकित शर्मा उर्फ बॉबी चैधरी पुत्र अशोक शर्मा निवासी मदार दरवाजा थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, सोनू पांडे उर्फ राघवेंद्र पुत्र बृजेश पांडे निवासी ब्रह्म नगर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, सोनू पुत्र राम सिंह निवासी दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया, धर्मेंद्र पुत्र राम सिंह निवासी दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया।

वहीं पाती उर्फ राजा पुत्र हनीश निवासी सैनिक कॉलोनी थाना कोतवाली जनपद औरैया वहीं जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों से अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0सं0 के अंतर्गत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। जनपद औरैया पुलिस द्वारा धारा 151 सीआरपीसी के तहत 16 व्यक्तियों का चालान किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक