औरैया। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय प्रेक्षक प्रेम प्रकाश मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागारमें आरओ/एआरओ के साथ बैठक की। मा0 प्रेक्षक महोदय ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत निर्वाचन प्रक्रिया में विभिन्न व्यवस्था हेतु नियुक्त किये गये ।
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं में लगाये गये राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमणशील रह कर निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे ताकि किसी भी समस्या का समय रहते निराकरण किया जा सके।
उन्होंने अधिकारीगणों से टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनपद में निर्वाचन प्रक्रिया को निर्भीक वातावरण में निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न करायी जाने की आपेक्षा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का गंभीरता पूर्वक निस्तारण किया जाए किसी भी प्रकार की शिकायत को अनदेखा न करें।बैठक के दौरान अपर जिला मजिस्ट्रेट(वित्त एवं राजस्व)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित, समस्त एसडीएम, समस्त आरओ/एआरओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।