औरैया : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, फैली सनसनी

औरैया।थाना दिबियापुर चैकी कंचैसी क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के सामने शौच करने जा रहे युवक की मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई। कंचैसी चैकी पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की। कंचैसी पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग निवासी 23 वर्षीय शिवदीप(टोनू)पुत्र उमेश सविता औरैया रोड पर फास्टफूड की दुकान चलाता था। बुधवार शाम लगभग 4 बजे शौच करने जा रहा था।

डेढ़ माह पहले मृतक के बड़े भाई की हो चुकी है आकस्मिक मौत

वहां से जाते समय वह डीएफसी (डेडीकेटेड फ्रेड कारीडोर) लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान इटावा से कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। काफी समय तक वह घर नहीं आया तो खोजबीन करने पर उसका शव मिला। डेढ़ माह पहले मृतक के बड़े भाई की आकस्मिक रूप से मौत हो गई थी। कंचैसी चैकी इंचार्ज अवनीश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आकर जान गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट