औरैया : त्यौहारों को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक

फफूंद/औरैया। होली व शब-ए-बरात पर्व को लेकर फफूंद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में सभी नागरिकों से भाईचारा बनाए रखने और शांति व्यवस्था में सहयोग की अपील की गई। बैठक में सीओ अजीतमल भरत पासवान ने कहा कि रंगों का पर्व होली आपसी भाईचारा के बीच में मनाएं। होली के साथ शब-ए-बरात त्योहार है, इसलिए विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। ऐसा कोई कार्य न किया जाए, जिससे सौहार्द बिगड़ने की आशंका हो। होली के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, शराब की बिक्री प्रतिबंधित होगी। सभी ग्राम प्रधान त्योहार को लेकर अपने-अपने गांवों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करा लें।

कहीं कोई समस्या आती है तो इसकी जानकारी प्रशासन को दें, जिससे समय रहते उसका निस्तारण कराया जा सके। शांति व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस प्रशासन चैकस रहेगा, फिर भी इसमें सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी है। अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि यदि किसी ने शांति बिगाड़ने का प्रयास किया तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि होली का दहन जहां पूर्व में होता रहा है।

वही पर करे अगर कोई समस्या है तो तत्काल अवगत कराएं। कोई भी ब्यक्ति अगर सन्दिग्ध दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। डीजे बजाना पूर्णतया बरजीत है। बैठक में बेचेलाल कोरी, सुरेश चंद्र अवस्थी, भाजपा नेत्री कंचन श्रीवास्तव, प्रबल शर्मा, गीता कुशवाह, शिव कुमार राजपूत, कल्लू दोहरे, प्रदीप कुमार, पंकज सहित समाज सेवी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक