औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को ब्लाॅक प्रमुख के घर में घुसे मारपीट के नामजद आरोपियों को पकड़ने के लिए गए सीओ व कोतवाल पर ब्लाॅक प्रमुख ने सोने जडि़त रुद्राक्ष की माला चोरी करने का आरोप लगाया है। ब्लाॅक प्रमुख ने अजीतमल कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। मुगल रोड विद्यानगर बाबरपुर निवासी अजीतमल ब्लाॅक प्रमुख रजनीश पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि गुरुवार रात 11 बजे वह परिवार के साथ आवास पर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान, कोतवाली प्रभारी मुकेश चैहान अपने हमराहियों समेत गालियां देते हुए घर में घुस आए।
जहां पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आपके घर में मुल्जिम हैं, इसके बाद वह सब मेरे घर के कमरों में घुस गए। कमरे में रखी सोने से जड़ी रुद्राक्ष की माला ले गए। आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने घर पर सभी को गालियां दीं। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। पीडि़त ब्लाॅक प्रमुख ने एसपी से आरोपी सीओ, कोतवाल समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। वहीं कोतवाल मुकेश चैहान ने बताया कि गुरुवार रात दो पक्षों में मारपीट हुई थी।
इसमें एक पक्ष ने कुछ लोगों को बुरी तरह मारपीट की थी। फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। इसके बाद आरोपी भाग कर छिप गए थे। इसी पर पुलिस दबिश देने पहुंची थी। वहीं सीओ भरत पासवान ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख के घर पर आरोपी छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस पर दबिश दी गई थी, ब्लॉक प्रमुख द्वारा लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। एएसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में सत्यता मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।