औरैया : सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ों को प्रधान ने कटवाया, ग्रामीणों ने की शिकायत

औरैया। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरौली के मजरा जिन्दपुर में प्रधानपति द्वारा सरकारी जमीन पर यूकेलिप्टस के सैकड़ो पेड़ कटवाने की शिकायत ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी बिधूना से की है। जिस पर उपजिलाधिकारी लवगीत कौर ने थाना पुलिस को तुरंत कार्यवाही कर कटान रुकवाने को आदेशित किया है।

ग्राम पंचायत बरौली के मजरा जिन्दपुर निवासी ग्रामीण महेश चंद्र, नन्दराम, चंद्रशेखर, सुशील कुमार, मूलचंद्र, सुनील कुमार, जगत सिंह, रामबहादुर, छोटेलाल, वीरेंद्र शर्मा, सुधीश कुमार, हरवंश सिंह, गिरजा देवी ने उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर को शिकायती पत्र देते हुए अवगत कराया है कि भूमि न0 401 में पंचायत की परती जगह है, जिसमे लाखो रुपये की कीमत के लगभग 400 यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए है। जिसे ग्राम प्रधान उमादेवी के पति राजनारायण द्वारा कटवाया जा रहा है।

वहीं जबकि भूमि संख्या 401 में प्रधानपति की कोई जमीन नही है। जिस पर उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर ने थाना पुलिस को पेड़ो की हो रही कटान को तुरंत रुकवाने को आदेशित किया व क्षेत्रीय लेखपाल को मौके पर जाकर जांच करने को आदेशित किया है। बेला थाना अध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने बताया कि सूचना के आधार पर कटाई का कार्य रुकवा दिया गया है। कटी लकड़ी वही पड़ी है। लेखपाल के आने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें