औरैया : “पीएम आवास” के नाम पर प्रधान ने गरीबों से हड़पे हजारों रूपये

कंचैसी- औरैया। सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर में ग्राम प्रधान द्वारा खुले आम गरीबों,असहाय जो आवास के पात्र है उनसे आवास के नाम पर जबरन बीस से तीस हजार रूपये वसूले जाने का आरोप है। प्रधान द्वारा आवास के नाम पर की जा रही वसूली को गरीबों ने रो रो कर व्यक्त किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ग्राम पंचायत में बिना मानक के कार्य,फर्जी हैंडपंपों की मरम्मत आदि दर्जनों शिकायते लेकर खबरें भी प्रकाशित की गई लेकिन शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया जिससे ग्राम प्रधान के हौंसले बुलंद हो गए,फिर क्या था प्रधान ने सपेरा समुदाय के कई लोगो गांजाकली, प्रीतमनाथ,गुडडी देवी, सरला देवी आदि से आवास के नाम लूट शुरू कर दी और इन अनपढ़ लोगो से जबरन अंगूठा लगवाकर खाते से रूपये निकाल लिए।

लूट का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बाद में जब इन गरीबों को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी आप बीती जनता के सामने व्यक्त की।अब डेरा जोगी के लोगो और सभी पीडि़तों का कहना है कि ग्राम प्रधान द्वारा गरीबों के साथ की गई लूट,ग्राम पंचायत में कराए गए कार्य और सरकारी धन के दुरुपयोग आदि की उच्चाधिकारियों द्वारा जांचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए। यदि शीघ्र कार्यवाही नही की गई तो समस्त सपेरा समुदाय जिलाधिकारी आवास के सामने धरने पर बैठ जाएगा। इस संबंध में सहार के बीडीओ विश्वनाथ पाल ने बताया अगर ऐसे कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो जाँचकर आरोप साबित होने से कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें