
अजीतमल/औरैया। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आर्यनगर अजीतमल निवासी सुशील कुमार ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर शिकायत की कि मेरा भाई अनिल कुमार उर्फ बबलू सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है उक्त संबंध में क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने बताया कि दो भाइयों में पानी को लेकर आपसी विवाद के चलते आपस में कहासुनी हो गई थी।
इस संबंध में जानकारी की गई तो मामला नगर पंचायत द्वारा पानी सप्लाई से संबंधित था। नगर पंचायत के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा।