औरैया : सड़क हादसे ने ले ली मां-बेटी की जान, चार घायल

औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में देर रात सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, मुरादगंज मार्ग पर रात्रि लगभग डेढ़ बजे सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो में बैठे सभी 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, चार गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर हनुमान मंदिर के पास हादसा हुआ है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ऊंचा की तरफ से ट्रैक्टर तो मुरादगंज साइड से ऑटो रहा था। दरअसल, ऊंचा गांव निवासी सरगम (20) पुत्री कुंवर चंद की रात में तबीयत खराब हो गई। जिसे ऑटो से फफूंद क्षेत्र के भाग्यनगर कस्बा स्थित दयानगर में डॉक्टर को दिखाने के लिए परिवार निकला।

दवा दिलाने के बाद सभी लोग ऑटो से वापस घर लौट रहे थे। ऑटो में सरगम व उसके पिता सहित मां सोनदेई व परिजनों में कल्लो पत्नी जनक, सोमवीरी पत्नी अर्जुन थे। रामू पुत्र राजकुमार ऑटो चला रहा था। अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बा के पास कानपुर-इटावा हाईवे पर पहुंचे, तभी गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर ने सामने से ऑटो में टक्कर मार दी।

हादसे में सभी लोग घायल हो गए। रामू (30), कुंवर चन्द्र (50), उनकी बेटी सरगम (20), कल्लो देवी (50), सोनवीरी (50), सरगम की मां सोनदई (45) व संगीता (40) को ऊंचा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने सोनदई, उनकी बेटी सरगम और संगीता को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें