औरैया : हाइवे पर डीसीएम से टकराई रोडवेज बस

औरैया। अजीतमल नेशनल हाईवे पर मुरादगंज ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस आगे चल रही डीसीएम से जा टकराई। जिससे रोडवेज में बैठी सवारियों में सात सवारी घायल हो गयी। घायल अवस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया।आगरा फोर्ट डिपो की रोडवेज बस सोमवार को कानपुर से सवारियां लेकर आगरा जा रही थी। बस में करीब दो दर्जन सवारियां थीं। जैसे ही बस क्षेत्र के मुरादगंज कस्बे के पास हाइवे पर पहुंची।

हादसे में सात सवारियां हुई घायल, कानपुर से आगरा जा रही थी बस

तभी किसी वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हो गई और आगे जा रही डीसीएम को नहीं देख सकी। जिससे बस डीसीएम में पीछे से भिड़ गई। जिससे उसमें आगे बैठी सवारियां फंस गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हाइवे क्रेन की मदद से बस में फंसी सवारियों को निकलवाकर हाईवे एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल भेजा। वहीं बस को कब्जे में लेकर कोतवाली लाकर खड़ा किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश चैहान ने बताया कि आगे जा रही डीसीएम में पीछे से रोडवेज बस भिड़ गई।

इस घटना में बस चालक मोहम्मद नकीम पुत्र सकीम निवासी प्रतापगढ़ सहित, जिशान पुत्र अंशुफ निवासी मऊ, प्रदीप पुत्र उल्फत निवासी इकदिल इटावा, जितेंद्र बाजपेई पुत्र रामशंकर, उनकी पुत्री बेबी, निवासी छतरपुर मध्य प्रदेश, जयशंकर पांडेय पुत्र मुन्नलाल पांडेय पथेरा मिर्जापुर, सीमा पत्नी कामता निवासी चित राव जिला उमरिया घायल हो गए। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सैंफई रेफर कर दिया गया। बस व डीसीएम को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें