औरैया। अजीतमल शुक्रवार को अजीतमल तहसील क्षेत्र में आबकारी विभाग ने पुलिस और एसडीएम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर शराब की दुकानों पर चेकिंग की। साथ ही सेल्समैनो को सख्त निर्देश दिए। दुकानों पर शराब के स्टॉक का सत्यापन किया गया। इस दौरान दुकानदारों को अनियमितता मिलने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी गई। अजीतमल तहसील क्षेत्र में एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह और सीओ भरत पासवान ने आबकारी विभाग के साथ शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। शराब की बोतल के बार कोड और क्यूआर कोड को स्कैन किया गया। अजीतमल तहसील क्षेत्र में बाबरपुर, भीखेपुर, मुरादगंज, अटसू, अनंतराम में विदेशी मदिरा, बीयर और देशी शराब के ठेकों पर चेकिंग की गई।
अधिक रेट पर बेचने पर होगी कार्रवाई, आबकारी टीम भी रही साथ
उन्होंने बताया कि आपकी ठेके खुलने और बंद करने के निश्चित समय पर ही शराब की बिक्री करें। इसके अलावा अगर रात्रि में 10 बजे के बाद शराब बिक्री होते पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही आबकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने सेल्समैन को बताया यदि उन्हें कोई भी दिक्कत आती है तो वह मुझको सूचना दें। एसडीएम अखिलेश कुमारने कहा कि प्रिंटेड मूल्य पर ही शराब की बिक्री की जाए। उन्होंने सफाई का ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यदि प्रिंट मूल्य से अधिक बेचे जाने की शिकायत पर जांच के बाद कठोर कार्यवाही की जायेगी।