औरैया : वर्षाे से बंधक बनी पालिका को सपा ने कराया मुक्त

औरैया । नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनूप गुप्ता की जीत पर सपा नेता प्रभाकर पांडेय ने खुशी व्यक्त करते हुए औरैया की जनता को धन्यवाद दिया। नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद औरैया की सीट पर जीत दिलाने में प्रभाकर पांडेय ने अहम भूमिका रही है। अनूप गुप्ता को जीत हासिल कराने में प्रभाकर पांडेय की रणनीति कारगर साबित हुई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनूप गुप्ता को प्रभाकर पांडेय ने तिलक लगाकर बधाई दी।

भ्रष्टाचार व जनता का हक डकारने वालों को औरैया की जनता ने नकारा

चुनाव में अनूप गुप्ता की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता प्रभाकर पांडेय ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी लालजी शुक्ला और भाजपा को औरैया की जनता ने नकारते हुए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनूप गुप्ता को दिया अपना मत रूपी आशीर्वाद देकर विजयी बनाया है। समाजवादी पार्टी ने पहली बार नगर पालिका परिषद औरैया की सीट पर जीत दर्ज करते हुए वर्षाे से बंधक बनी नगर पालिका औरैया मुक्त कराने का काम किया है।

जनता का हक मारने वालों, झूठ और द्वेष फैलाने वालों को जनता ने नकार दिया है। प्रभाकर पांडेय अनूप गुप्ता के विजयी होने पर नगर वासियों को अनन्त शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। साथ ही कहा समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में औरैया विकास के नए आयाम लिखेगी। जो भी वादे किये गए हैं उनको जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट