औरैया : ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की मौत, चालक ने रोकी ट्रेन

बिधूना/ औरैया। दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर घसारा ब्लॉक घाट के समीप बीती रात रेलवे ट्रैक पार करते समय एक किशोर की पारसनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई है। ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोक कर इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर ब्लॉक हट घसारा अछल्दा के समीप बीती देर रात लगभग 16 वर्षीय संजय पुत्र जयप्रकाश निवासी घसारा थाना अछल्दा जिला औरैया रेलवे ट्रैक पार कर अपने गांव जा रहा था तभी रेलवे ट्रैक पर अचानक गुजरी 12941 पारसनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।

घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी। स्टेशन मास्टर की सूचना पर आरपीएफ के मनीष तिवारी अजय सिंह के साथ इटैली पुलिस चैकी प्रभारी कालीचरण पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और शव की शिनाख्त कराने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोर की हुई दर्दनाक मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट