
औरैया। कस्बे में स्थित यूनियन बैंक के कर्मचारियों की एक गलती से खाताधारक को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। खाता धारक के खाते से किसी और व्यक्ति के द्वारा लिए गए लोन की किश्त काट ली जाती है। जिससे खाता धारक का अकाउंट माइनस में चला जाता है। उधर पीडि़त का कहना है कि वह लगभग दस माह से बैंक के चक्कर काट रहा है लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है।
आठ महीने से बैंक के चक्कर लगा रहा पीडि़त
जानकारी के अनुसार, बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला विद्यानगर निवासी यशपाल सिंह पुत्र राज कुमार ने बताया कि उसका कस्बे स्थित यूनियन बैंक में बचत खाता है। जिसका खाता नम्बर 6994020’’ 5024 है। जिसके बैंक खाते से किसी काव्य तिवारी नाम के व्यक्ति द्वारा लिए गए लोन की किश्त काट ली जाती है। जिसका खाता संख्या 6994020’’’’0024 है।
जिसके खाते से किसी और व्यक्ति द्वारा लिये गये लोन की किश्त कट जाने से उसका खाता माइनस में चला जाता है।इस कारण उसके भुगतान समय से नहीं हो पाते हैं। इस समस्या को लेकर वह कई माह से बैंक के चक्कर लगा रहा है। लेकिन बैंक के अधिकारी सही करने का आश्वासन देकर लौटा देते हैं।
बुधवार को पीडि़त ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।इस संबंध में तत्कालीन बैंक मैनेजर एवं वर्तमान में यूनियन बैंक औरैया शाखा के प्रबंधक बृजेश कुमार ने बताया कि यह समस्या उनके संज्ञान में है। इसका समाधान स्थानीय शाखा से न होकर उच्च स्तर से होगा। उच्च अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बता दिया गया है। जल्द ही समाधान हो जाएगा।