कन्चैसी-औरैया। सूखमपुर ग्राम पंचायत जूनियर हाई विधालय परिषर मे आयोजित चैपाल मे ग्रामीणो के साथ बीडीओ सहार मुनीस कुमार ने विकास कार्यो पर चर्चा कर उन्हे जनता तक पहुचाने का भरोसा दिया। बीडीओ ने कहा कि दो दर्जन से अधिक बुजुर्ग महिला पुरूष ने बिधवा,बुजुर्ग पेंशन के फार्म जमा किए है। बीडीओ द्वारा गांव मे आवास बिहीन लोगो की सूची बनाने, खडंजा, सम्पर्क मार्ग, मनरेगा हुए कार्यो एवम किसान सम्मान से बंचित किसानो के कागजो को ठीक कराने के लिए लेखपाल आदि को जानकारी देने कोकहा।
चैपाल मे गांव के लोगो ने गांव मे नियमित सफाई कर्मचारी न आने की शिकायत की जिस पर ग्राम पंचायत अधिकारी सलीम अहमद को गांव की शीध्र सफाई कराने को कहा बाद मे बीडीओ द्वारा स्कूली बच्चो से मिड डे मील मे मिल रहे भोजन की जानकारी की गई। बैठक मे ग्राम प्रधान सुनील राठौर लेखपाल पवन दीक्षित कृषि सहायक बिबेक कुमार, चंद्र प्रकाश, राम सिंह, नीरज, कीर्ति देवी आदि विकास कार्यो से जुडे अधिकारी कर्मचारी शामिल थे।