औरैया : निकाय चुनाव का बिगुल बजा, पर राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नहीं घोषित

औरैया। बिधूना स्थानीय निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा होने के बावजूद भी बिधूना नगर पंचायत में राजनीतिक दलों द्वारा अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए अपने उम्मीदवार फिलहाल घोषित नहीं किए गए हैं। जिससे राजनीतिक दलों से टिकट मांग रहे संभावित दावेदार काफी उहापोह की स्थिति में रहकर अपनी-अपनी टिकट पक्की कराने की जोड़-तोड़ में लगे हुए हैं वैसे राजनैतिक दलों से संबंधित दावेदार चुनाव की तिथियां घोषित होने के पूर्व ही प्रचार प्रसार और मतदाताओं को रिझाने में काफी पैसा भी बहा चुके हैं। वही दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष व सभासद पदों पर काबिज होने का सपना संजोए संभावित प्रत्याशी मतदाताओं में अपनी पैठ बनाने में जोरदारी से जुट गए।

राजनीतिक दलों से टिकट मांगने वाले संभावित दावेदार उहापोह में फंसे

स्थानीय निकाय चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही बिधूना नगर पंचायत में चुनावी सरगर्मी अचानक बढ़ गई है। हालांकि किसी भी राजनीतिक दल द्वारा इस नगर पंचायत में फिलहाल अध्यक्ष व सभासद पदों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं जिससे राजनीतिक दलों से प्रत्याशी बनकर अध्यक्ष व सभासद पद पर कब्जा जमाने का सपना संजोए संभावित दावेदार फिलहाल ऊहापोह की हालत में फंसे हुए हैं क्योंकि भाजपा व सपा में अध्यक्ष पद का टिकट मांगने वालों की लंबी लाइनें हैं संभावित दावेदार अपने-अपने दलों में आवेदन भी कर चुके हैं साथ ही राजनीतिक दलों से संबंधित दावेदार चुनाव की तिथियां घोषित होने के कई महीने पूर्व से ही होर्डिंग्स बैनर से प्रचार प्रसार के साथ ही मतदाताओं को रिझाने पटाने में जमकर पैसा भी बहा चुके हैं।

वहीं कांग्रेस बसपा व आम आदमी पार्टी में भी कुछ संभावित दावेदार टिकट की जोड़-तोड़ में लगे हैं फिलहाल किसी भी राजनीतिक दल द्वारा अपने प्रत्याशी की विधिवत घोषणा नहीं की है जिससे राजनीतिक दलों से संबंधित संभावित दावेदार उहापोह की स्थिति में फंसे हुए हैं। हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद पर काबिज होने का सपना संजोए संभावित दावेदार चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही खुशी से झूम उठे हैं और मतदाताओं को रिझाने पटाने की कोशिशों में जुट गए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें