औरैया : टंकी की पाइप लाइन डालने के चक्कर में ठेकेदार ने खोद डाली सड़क

औरैया। बिधूना पुर्वा पीताराम रुरूगंज की प्रधान ने ग्राम पंचायत में जल निगम के ठेकेदार द्वारा पानी टंकी की जलापूर्ति की पाइप लाइन डलवाने के नाम पर मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खोदने के साथ उन्हें खुला छोड़ देने से बरसात में सड़कों पर लोगों को आवाजाही में हो रही दिक्कतों का हवाला देते हुए अपर जिलाधिकारी से जलनिगम के अधिकारियों की शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बिधूना तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्वापीताराम रुरूगंज की प्रधान अलका गुप्ता ने अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उनकी ग्राम पंचायत में जल निगम के संबंधित ठेकेदार द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराए जाने के साथ जलापूर्ति के लिए मनमाने तरीके से लाखों रुपए की लागत से बनी सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं जिससे इस बरसात के मौसम में इन सड़कों गलियों में पानी कीचड़ भर जाने से लोगों को निकलना दुश्वार हो रहा है।

पुर्वापीताराम प्रधान ने एडीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की

प्रधान ने कहा है कि पाइप लाइन डालने के लिए पक्की बनी सड़कों के अंदर मशीन से खुदाई कर पाइप लाइन डालने की व्यवस्था निर्धारित बताई गई है किंतु इसके बावजूद संबंधित ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर मनमाने तरीके से सड़कों को खोदकर उनकी ग्राम पंचायत के लोगों के सामने समस्या पैदा की गई है। खतरनाक ढंग से खुदी पड़ी सड़कों गलियों में लोग गिरकर चुटहिल हो रहे हैं ।

वहीं शिकायतों के बावजूद संबंधित ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़कों गलियों की मरम्मत की जहमत नहीं उठाई जा रही है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह ने मामले की जांच करा कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें