औरैया : गालियां देने से मना किया, तो दंपत्ति ने लाठी-डंडों से विधवा की कर दी पिटाई

औरैया। बिधूना बेवजह गालियां देने से मना करने पर दबंग दंपति ने लाठी डंडे से मारपीट कर विधवा महिला को घायल कर दिया और उसके पुत्रों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की भी धमकी दी। पीडि़त विधवा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला चिंता निवासी विधवा रामवती पत्नी स्वर्गीय राजकुमार ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गुरुवार को वह अपने पुत्रों आकाश गौरव व सनी के दरवाजे पर बैठकर बिक्री के लिए मोमोज समोसे बना रही थी। तभी उसका ही पड़ोसी भूरे राठौर पुत्र बाबा व उसकी पत्नी उसके दरवाजे पर चढ़कर बेवजह गाली गलौज करने लगे गालियां देने से मना करने पर दबंग पति पत्नी ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया|।

मेरे बच्चों को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। पीडि़त महिला ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि उपरोक्त महिला कई लोगों पर फर्जी मुकदमे पहले भी दिखा चुकी है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट