औरैया। बिधूना दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अछल्दा रेलवे स्टेशन के घसारा ब्लॉक हट के समीप बीती प्रेमी युगल ने साथ साथ जीने मरने की कसमें खाकर अपने दुपट्टे से एक दूसरे के हाथ बांधकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस व आरपीएफ ने उनके पास मिले मोबाइल के माध्यम से उनकी शिनाख्त कराने के बाद दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली हावड़ा रेल लाइन पर अछल्दा थाना अंतर्गत अछल्दा रेलवे स्टेशन के ब्लॉक हट घसारा व साम्हों रेलवे स्टेशन के मध्य खंबा नंबर 1122/1008 के पास बीती रात दिल्ली से चलकर कानपुर को जा रही 2302 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने प्रेमी युगल ने साथ जीने मरने की कसमें खाकर दुपट्टे से एक दूसरे का हाथ बांधकर के ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली है।
घटना की जानकारी होते ही सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह उपनिरीक्षक पहलवान सिंह आरपीएफ के हेड कांस्टेबल किशोर कुमार व मनीष तिवारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक प्रेमी युगल के पास बैग व कपड़ों में मिले मोबाइल आदि के माध्यम से उनकी शिनाख्त कराई जिसमें मृतकों की शिनाख्त कानपुर देहात जिले की कोतवाली अकबरपुर निवासी लगभग 24 वर्षीय अतुल अग्निहोत्री पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री व अकबरपुर के ही मोहल्ला कन्हैया नगर वार्ड नंबर 16 निवासी लगभग 18 वर्षीय पारुल गौतम पुत्री जागेंद्र गौतम के रूप में हुई।
घटना की जानकारी होते ही ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोककर इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ व पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस ने आनन-फानन दोनों मृतकों के शवों को रेलवे ट्रैक से हटवाकर और पंचनामा मरवा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अतुल के परिजनों ने बताया है कि अतुल की शादी लगभग 2 वर्ष पूर्व हो चुकी थी। जिओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि मामले की तहरीर मिलने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।