औरैया : एटीएम लूटने की साजिश नाकाम, मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार 

एस.खान/कमल वर्मा 

औरैया । थाना बिधूना क्षेत्र में थाना दिबियापुर अछल्दा एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने कुदरकोट एरवाकटरा मार्ग पर दिलीपपुर मोड़ के पास एटीएम को लूटने की फिराक मे घूम रहे लुटेरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान लुटेरों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की मौका पाकर उनका एक साथी भाग निकला जबकि दो पुलिस के हत्थे चढ़ गये । बीती रात लगभग 2:00 बजे एसडीएफ कानपुर के प्रभारी प्रमोद वर्मा, थाना बिधूना के प्रभारी सुधीर कुमार थाना अछल्दा के प्रभारी शशांक राजपूत ने संयुक्त रूप से कुदरकोट एरवाकटरा दिलीपपुर मोड़  पर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की गई। शातिर गैंग के लुटेरों ने अछल्दा में बीते दिनों एक महिला के साथ लूट की थी।

लुटेरे बीती 19 नवंबर को औरैया में कैश वैन लूटने की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा उस दिन बैंकों की सघन चेकिंग किए जाने से उनकी योजना नाकाम रही। पुलिस ने अपने खुफिया तंत्र के जरिए एटीएम लूट की एक बडी वारदात को अंजाम देने की अपराधियों की योजना को नाकाम कर दिया। लुटेरों को पकड़ने  के लिए एरवा कटरा दिलीपपुर मोड़ पर घेराबंदी की। पुलिस को आता देख तीनों लुटेरों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए दो लुटेरों को धर दबोचा जबकि उनका एक साथी फायरिंग के बीच मौका पाकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।

पकडे गये लुटेरों कुनाल सिंह निवासी चिरौली थाना बेला औरैया व पवन चतुर्वेदी निवासी भाऊ बुजुर्ग जनपद कन्नौज के पास से अवैध असलहा 315 बोर व 12 के एक एक तमंचा तथा 4 जिन्दा कारतूस, एक लूटी गई यूपी 75 पी 8698 एक मोटर साईकिल व 12 हजार से अधिक नकद रुपये बरामद हुए। उनका एक साथी लालू निवासी थाना बेला मौके से फरार हो गया। पकड़े गए दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है जबकि फरार अपराधी की तलाश में पुलिस सरगर्मी से जुट गई है। पुलिस के मुताबिक लुटेरे एक शातिर गैंग के सदस्य हैं जो वारदात करके लूटपाट करते थे।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक