औरैया। अजीतमल में अज्ञात चोरों ने अनंतराम चैकी क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। नेशनल हाईवे के किनारे हुई इन चोरी की वारदातों ने रात में होने पर पुलिस गश्त की भी पोल खोल दी है। वहीं दोनों ही दुकानों से चोर मोबाइल फोन व नगदी ले गए है। बीते सप्ताह भर से अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव मौहारी निवासी सुरेंद्र कुमार की हाईवे की सर्विस रोड पर हरिओम इलेक्ट्रॉनिक के नाम से दुकान है।
इस दुकान के अंदर ही वह सोते है। अन्य परिवार के लोग गांव में बने मकान में रहते है। रात करीब साढ़े बारह बजे तीन युवक छत के रास्ते उनकी दुकान में घुस गए। स्टूल पर रखे दो मोबाइल और 1500 रुपए ले गए। खटखट की आवाज सुनकर सुरेंद्र की नींद खुली, तो चोर भागने लगे। भागने के दौरान एक चोर की चप्पल छूट गयी। सुरेंद्र ने बताया कि चोर ऑटो से औरैया की तरफ भागे।वहीं फुटेकुआ चैराहे पर बाबरपुर निवासी शिव जीत दुबे पुत्र लाल जी दुबे की मिठाई की दुकान है।
बुधवार को वह शादी समारोह में बाहर गया था। दुकान पर उसका छोटा भाई ओम जी दुबे पर सो रहा था। तभी रात में अज्ञात चोर आये और उसका फोन व गुल्लक में पड़े 3500 रुपए उठा ले गए। जिसके बाद सूचना यूपी पीआरबी को दी गई। सूचना मिलते ही यूपी 112 मौके पर पहुंची। चोरी की घटना के बारे में जानकारी की।कोतवाली प्रभारी मुकेश बाबू ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना के बारे में जानकारी नही है। जानकारी कर मौके पर पुलिस भेज रहा हूं।
खबरें और भी हैं...
महाकुम्भ विशेष : चार जोन में 107 बीटों के रक्षक करेंगे 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025