औरैया : चोरों ने ताला तोड़कर घर से हजारों का माल किया पार

औरैया। कंचैसी चैकी क्षेत्र में कंचैसी रेलवे स्टेशन से सटे पुरवा महिपाल में चोरों ने घर में घुसकर 10 हजार रुपये की नकदी समेत हजारों रुपए के गहने पार कर दिए, घटना का पता सुबह चला। तो पुलिस को सूचना दी। पुरवा महिपाल निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र सुखवासी ने बताया कि शुक्रवार शाम को गर्मी अधिक होने के कारण वह अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ कमरे में ताला डाल कर छत पर सोने चले गए थे।

किसी समय घर में घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर जेवर व नकदी चोरी कर लिए। सुबह करीब 4 बजे आंख खुली तो नीचे गए। देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अलमारी का लॉक भी टूटा था। अलमारी में रखे 10 हजार रुपये, पुत्री के जेवर और अन्य सामान चोरी हो चुका था। उसकी चीख सुनकर पत्नी, बच्चे व पड़ोसी आ गए।

पीडि़त रामरतन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी पद पर है तैनात

इसकी सूचना चैकी पुलिस को दी गई, सुबह चैकी प्रभारी अविनीश कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने जानकारी ली। चैकी प्रभारी ने बताया तहरीर मिली है।घटना स्थल पर पहुंचे सीओ सिटी प्रदीप कुमार मामले की जांच पड़ताल कर एसओ दिबियापुर और चैकी प्रभारी को दिए चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट