औरैया: - झाड़फूंक के बहाने ठगी करने वाले अवैध असलहा सहित हत्थे चढ़े

औरैया- पुलिस अधीक्षक औरैया अपर्णा गौतम द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में भोली-भाली महिलाओं को पूजा व झाड़फूंक के नाम पर जेवरात व रुपये की ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को थाना बिधूना पुलिस ने अवैध असलहों सहित गिरफ्तार किया! उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की। बीती रात एस आई जितेन्द्र सिंह मय हमराही चौकी क्षेत्र कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरैया में चेकिंग सदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान तिवारी धुलाई सेन्टर बिधूना रोड कुदरकोट से अभियुक्तों अवधेश कुमार यादव पुत्र मुलायम सिंह निवासी गपचरियापुर थाना एलाऊ जनपद मैनपुरी व प्रमोद कुमार यादव पुत्र जसकरन सिंह निवासी खोजीपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज को बीती रात गिरफ्तार किया गया!

अभियुक्तों द्वारा बलवीर शर्मा पुत्र स्व0 श्री गयाप्रसाद शर्मा निवासी कुदरकोट थाना बिधूना जनपद औरैया के घर पूजा व झाड़फूंक करने बहाने उनके साथ धोखाधड़ी करके जेवरात व रूपये ठगने जैसा अपराध किया गया था। अभियुक्तगणों के कब्जे से रु 530 व दो अदद सफेद धातु की लेडीज अंगूठी व अभियुक्त प्रमोद कुमार यादव के कब्जे से एक अदद देशी तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .0315 वोर वरामद हुआ जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0स0 85/2021 धारा 379 धारा 420/411 व मु0अ0सं0 86/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें