
बिधूना- औरैया। अछल्दा थाना पुलिस ने लूट के मामले में वांछित तीन अभियुक्तों को फॉर्च्यूनर कार समेत गिरफ्तार करने के साथ अभियुक्तों के पास से तमंचे कारतूस व नगदी भी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम घसारा निवासी विष्णु शुक्ला पुत्र अखिलेश शुक्ला व उसके परिजनों से हरनारायण रेलवे पुल के पास से समोद सिंह पुत्र श्याम सिंह व रबी यादव पुत्र राजेश कुमार निवासीगण छुटका मढ़ा थाना अछल्दा चंद्र मोहन उर्फ कल्लू पुत्र रामप्रकाश निवासी पुर्वा मदा थाना अछल्दा सौरभ दुबे पुत्र उमेश चंद्र पुठिया साम्हों थाना भरथना इटावा व दो अज्ञात द्वारा 30 हजार रुपए व सोने की चेन लूट ली गई थी जिसका मुकदमा थाना अछल्दा में पंजीकृत किया गया था।
पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर कार भी पकड़ी अभियुक्तों का है आपराधिक इतिहास
पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा के निर्देशन में सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के पर्वेक्षण में थाना के उपनिरीक्षक कालीचरण सिपाही अमित पाल व दीपक कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को घसारा नहर पुल के पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले समोद सिंह रबी यादव व पुत्र सतवीर निवासी मुर्चा नगरिया थाना एरवाकटरा गिरफ्तार करने के साथ सभी के पास से एक एक अवैध तमंचा 315 बोर जिंदा कारतूस 5500 रुपए नगद सोने 3 मोबाइल व में प्रयुक्त एक फॉर्च्यूनर कार भी बरामद की है। इस संबंध में थाना प्रभारी अछल्दा सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।