Auraiya : यातायात जागरूकता माह का शुभारम्भ, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ

Auraiya : उत्तर प्रदेश के जिले औरैया में नवम्बर माह के ‘यातायात माह’ की शुरुआत शनिवार काे हाे गई है। खानपुर चौराहा पर आयोजित यातायात माह कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने आमजन को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे स्वयं नियमों का पालन और अपने परिजनों को भी इसके लिए जागरूक करें।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं कई परिवारों की खुशियाँ छीन लेती हैं, इसलिए सभी को यातायात नियमों का पालन करने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने बताया कि आज से जनपद में यातायात जागरूकता माह की शुरुआत की जा रही है। क्षेत्राधिकारी यातायात पुनीत मिश्रा ने बताया कि माह भर स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे और ब्लैक स्पॉट क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्यवाही की जाएगी।

अंत में जिलाधिकारी ने सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई और पुलिस अधीक्षक के साथ जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में ट्रैफिक इंचार्ज, थानाध्यक्ष, एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राएं तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की राह-वीर (गुड सेमेरिटन) योजना के तहत सड़क दुर्घटनाओं के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने वाले नेक व्यक्तियों को पाँच हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य दुर्घटनाओं में जनहानि रोकना और घायलों को “गोल्डन ऑवर” में चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक