औरैया। बिधूना पुलिस ने लूट के मामले में फरार चल रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से अवैध तमंचा व लूट का मोबाइल फोन बरामद करने के साथ लूट में प्रयुक्त बाइक को भी सीज कर दिया गया है। वही एक फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए भी पुलिस की कवायद तेज हो गई है। जानकारी के मुताबिक संजू जाटव पुत्र शीतल प्रसाद जाटव निवासी बढिन थाना एरवाकटरा द्वारा बिधूना कोतवाली में क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एरवाकटरा रोड पर सहसपुर के समीप एक लाल अपाचे सवार तीन अज्ञात लोगों द्वारा 29 मार्च 2023 को उसे रोककर उसका मोबाइल फोन वीवो छीन कर भाग जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई गई थी ।
एक फरार हुए आरोपी को पकड़ने की भी चल रही कवायद
आपको बता दें कि जिस पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा के निर्देशन पर सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह के निकट पर्वेक्षण एवं कोतवाल ललित कुमार की देखरेख में उपनिरीक्षक जेके दुबे उपनिरीक्षक सुशील चंद्र सिपाही अरविंद सिंह व शीलेंद्र सारस्वत ने कार्रवाई करते हुए राहुल सिंह निवासी नवादा मलखान थाना बिधूना कुलदीप बाबू पुत्र राम प्रकाश निवासी मोहल्ला दानशाह कस्बा सहार थाना सहार को बिधूना कस्बे के अरिन्द नदी के समीप सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है ।
वही तीसरा आरोपी सूरज पुत्र प्रेम बाबू निवासी बंसई थाना सहार मौके से बचकर भाग जाने में सफल रहा है पकड़े गए आरोपी राहुल के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर कारतूस व कुलदीप बाबू के पास से छीना गया मोबाइल फोन बरामद किए जाने के साथ घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल को पकड़कर सीज किया गया है। सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया है कि पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी है वहीं फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने का भी प्रयास तेज कर दिया गया है।