औरैया : मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने जेवरात संग लाखों का माल चुराया

औरैया। बिधूना अछल्दा कस्बे में एक सूने पड़े मकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात समेत लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी होने पर गृहस्वामी के होश उड़ गए वहीं कस्बे में चोरी की इस बड़ी वारदात से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की जांच कर जल्द घटना का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा कस्बे के महेवा चैराहा निवासी ओमप्रकाश पुत्र जनक सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि 4 जून 2023 को वह अपने मकान में ताले बंद कर अपने पैतृक गांव बहवलपुर थाना मंगलपुर जिला कानपुर देहात गया हुआ था तभी शुक्रवार को दोपहर लगभग 12रू30 बजे उसके एक रिश्तेदार द्वारा उसके मकान के ताले व कुंडे टूटे होने की सूचना दी गई।

वहीं जिस पर वह यहां आया तो देखा कि घर में सेफ में रखी सोने की एक जंजीर चार अंगूठी दो ओम कान के बाला चांदी के दो चूड़ा पायलें करधनी लहंगा 10 साड़ी एलईडी बैटरा समेत लाखों रुपए कीमत का सामान चोरी हो गया जिसपर उसके होश उड़ गए। पीडि़त गृहस्वामी की शिकायत पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने जल्द मामले की जांच कर घटना का पर्दाफाश करने का भरोसा दिया है वहीं थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह द्वारा मौका मुआयना किया गया है। कस्बे में हुई चोरी की इस बड़ी घटना से कस्बाई लोगों में हड़कंप मच गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट