औरैया : मतदान निपटा, अब कयासों का दौर शुरू

औरैया । नगर निकाय चुनाव में मतदान के बाद अब सियासी गलियारों से लेकर गलियों और नुक्कड़ों तक जीत-हार को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। मतदान के बाद देर रात तक चाय व पान गुमटियों पर चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा चलती रही। अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों के समर्थक लोग अपने ढंग से चुनाव विश्लेषण में लगे हैं। मतदान होने के बाद अब किस प्रत्याशी की हार होगी और किसकी जीत, इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। चुनाव परिणाम 13 मई को आने हैं। 2 दिनों तक कोई भी इंतजार नही करना चाह रहा है। लोग अभी से अपने अपने प्रत्याशी के जीत के दावे करने में लगे हुए हैं।

जातीय समीकरणों के साथ प्रत्याशियों को मिलने वाले एक-एक वोट का जानकार विश्लेषण करने में लगे हुए।मतदाताओं का रुझान स्पष्ट न हो पाने से प्रत्याशियों की भी बेचैनी काफी बढ गई है कि आखिर इस बार जीत का ऊंट किस करवट बैठेगा। हालांकि वैसे तो सपा, भाजपा औरनिर्दलीय के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं। चुनाव सम्पन्न होने के बाद अध्यक्ष पद के 80 व 526 सभासद पदों के लिए उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य मतपेटियों में बंद हो गया है। जनता का निर्णय क्या है।

यह 13 मई को पता लगेगा। अध्यक्ष व सभासद के पदों पर कौन प्रत्याशी विजश्री को प्राप्त करेगा यह कह पाना अभी जल्दबाजी होगी। फिर भी कयास यही लगाया जा रहा है। कि प्रमुख दलों के साथ ही निर्दल प्रत्याशी टक्कर में हैं। समर्थक अपने प्रत्याशी के हार जीत की चर्चाओं में बहस पर भी आमादा होते नजर आ रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट