औरैया। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खुशालपुर निवासी रीना पत्नी उपेंद्र कुमार राजपूत ने कोतवाली में तहरीर दी है कि वर्ष 2022 जुलाई माह में मेंरे पति की तबियत खराब होने पर उसे लेकर बाबरपुर कस्बे के फफूंद रोड पर स्थिति मेडिकल स्टोर में क्लिनिक चला रहे झोलाछाप डाक्टर को दिखाया जिन्होेने जांच उपरांत किडनी में पथरी होने की बात कहते हुए इलाज शुरू कर दिया गया। आराम न मिलने पर झोला छाप उसे इटावा स्थित एक नर्सिंग होम में ले गया जहा किडनी में पथरी का आपरेशन करवा दिया तथा लाखों रुपए की ठगी की।
लेकिन आराम न मिलने पर पति को पुनः इटावा स्थित एक पैथोलिजी में ले गए। जहां उन्हें किडनी न होने की बात बताई गई। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। रीना ने आरोप लगाया है कि झोला छाप डाक्टर ने लाखों रुपए ठगी करते हुए उसके पति के शरीर से किडनी निकाल ली है कोई कार्यवाही करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्र ने मामला इटावा जनपद का है जहा पर मरीज का आपरेशन हुआ था जो भी कार्यवाही करनी हो वह इटावा जाकर करें।