औरैया : प्रसव के दौरान महिला की मौत, पति ने डॉक्टर की लापरवाही का लगाया आरोप

औरैया। बिधूना कस्बे के द केयर हॉस्पिटल में प्रसव के लिए आई महिला की गलत उपचार से मौत होने का उसके पति ने आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है, वही उक्त हॉस्पिटल के संचालक समेत वहां के चिकित्सा कर्मी अस्पताल में ताला डालकर फरार हो गए हैं। पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंच गई और पीडि़त को कार्रवाई करने का भरोसा दिया वहीं कोतवाली में समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के बीच रुपए का लेनदेन कर सुलह समझौते के माध्यम से मामला रफा-दफा करने का प्रयास चल रहा था।

हॉस्पिटल संचालक व अस्पताल कर्मी ताला लगा डाल मौके से हुए फरार

जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा बड़े असजना निवासी अजय सिंह पुत्र मानसिंह ने बिधूना कोतवाली पुलिस को बुधवार को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 4 अप्रैल 2023 को पूर्वान्ह लगभग 11 बजे वह अपनी पत्नी सविता देवी को प्रसव के लिए द केयर हॉस्पिटल भरथना रोड कस्बा बिधूना में लाया था जिस पर पहले अस्पताल संचालक द्वारा उससे 5000 रुपए जमा कराए गए और नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही गई लेकिन बाद में रात लगभग 8 बजे उसे बताया गया कि प्रसव के लिए ऑपरेशन करना पड़ेगा और इसके लिए 30000 रुपए जमा कीजिए जिस पर उसके द्वारा 25000 रुपए और जमा कर दिए गए। इसके बाद लगभग रात 12ः30 बजे उसकी पत्नी सविता देवी को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया और कुछ ही देर में उसकी पत्नी की मौत हो गई।

इसके बाद उसकी मृतक पत्नी को अस्पताल के संचालक आदि वहां के कर्मचारी अस्पताल से निकालकर अपनी निजी चार पहिया गाड़ी में जबरदस्ती डालकर पहले इटावा ले गए और वहां से एक ओमनी में डाल कर इसकी मृतक पत्नी को उसके गांव में छोड़ दिया। पीडि़त ने कहा है कि गलत उपचार से पत्नी की मौत हुई है ऐसे में हॉस्पिटल संचालक समेत संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

हॉस्पिटल संचालक समेत कर्मचारी अस्पताल में ताला डालकर मौके से फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बिधूना कोतवाली के उप निरीक्षक मुनीष कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया वहीं बुधवार को सायंकाल समाचार लिखे जाने तक कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच रुपए का लेनदेन कर सुलह समझौता के माध्यम से मामले को रफा-दफा करने का प्रयास चल रहा था। गलत उपचार से महिला की हुई मौत को लेकर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं गलत उपचार से मौत होने का आरोप लगने के बावजूद भी पुलिस उक्त मामले में लापरवाही बरतती नजर आ रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें