
औरैया। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अजीतमल कस्बे के मुगल रोड पर जनता इंटर कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार बस को बाइक की ओर आता देख बाइक पर बैठी महिला घबरा गई और घबराहट में वह बाइक से कूद गई। जिससे बाइक सवार महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल अवस्था में उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया।
बस को अपनी ओर आता देख उठाया कदम, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा के मोहल्ला नौरंगाबाद निवासी शाहनवाज सोमवार की सुबह पत्नी अरशी 25 वर्ष को लेकर बाइक से ससुराल दलेलनगर मुरादगंज आ रहा था। किसी काम से वह बाबरपुर कस्वे के अंदर गया। जैसे ही वह अजीतमल में जनता इंटर कॉलेज के सामने पहुचा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस को बाइक की ओर आता देख अर्शी बाइक में टक्कर लगने की आशंका के चलते बाइक से कूद गई। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी। घायल अवस्था मे उसको स्थानीय लोगो की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।