बिधूना/ औरैया। बट्टहा सबहद गांव में आए एक बाइक सवार ठग ने अपने मायाजाल में फंसाकर भोलेभाले महिला समेत दो ग्रामीणों से सुविधा शुल्क के नाम पर हजारों रुपए ठग लिए और फरार हो गया है। हालांकि धोखाधड़ी के शिकार हुए पीडि़तों ने ठग का मोबाइल नंबर व बाइक नंबर ले लिया है। पीडि़तों ने पुलिस से शिकायत कार्रवाई की गुहार लगाई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बट्टहा सबहद निवासी विनोद पाल पुत्र शिवपाल व रीना पाल पत्नी संतोष पाल ने बिधूना कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि हिमांशु नामक एक अज्ञात व्यक्ति बाइक संख्या यूपी 79 आर 8086 से उसके गांव में आया और आवास दिलाने का झांसा देकर धोखाधड़ी कर विनोद पाल से 10200 रुपए दो फोटो व आधार कार्ड पासबुक की फोटो कॉपी ले लिया जबकि रीना पाल से 6000 रुपए दो फोटो आधार कार्ड पासबुक की फोटो कॉपी लेकर फरार हो गया है।
हालांकि इन पीडि़तों द्वारा बाइक सवार ठग का मोबाइल नंबर ले लिया गया है। पीडि़तों ने बताया है कि जब उन्हें धोखाधड़ी होने का एहसास हुआ तो उनके होश उड़ गए। ठगी का शिकार हुए पीडि़त लोगों की शिकायत पर निरीक्षक अपराध श्रीकेश भारती ने मामले की जांच कराकर जल्द घटना का पर्दाफाश कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।