औरैया : ट्रेन के आगे कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

औरैया। बिधूना अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के पास मंगलवार को एक युवक ने समीप में अपनी बाइक खड़ी कर जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक की बाइक व मोबाइल के आधार पर शिनाख्त हुई है वहीं जीआरपी ने मृतक के शव को पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक फफूंद थाना क्षेत्र के ग्राम सल्हूपुर निवासी अरुण कुमार पुत्र करन सिंह मंगलवार को अपनी मोटरसाइकिल से अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी होम सिग्नल के पास पहुंचे थे और अपनी बाइक खड़ी करने के बाद खंबा नंबर 11 17/34 के बीच दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली।

घटना के बाद ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोककर घटना की सूचना स्टेशन मास्टर अछल्दा को दी जिस पर स्टेशन मास्टर द्वारा आरपीएफ व जीआरपी फफूंद को सूचना दी गई जिस पर आरपीएफ के कांस्टेबल सत्येंद्र कुमार जेके सिंह रेलवे कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर पड़े मृतक के शव को हटाया।

जीआरपी फफूंद के उप निरीक्षक मूलेंद्र कुमार ने मृतक की बाइक व उनके मोबाइल के आधार पर शिनाख्त कर पंचनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। इस संबंध में जीआरपी फफूंद चैकी प्रभारी जय किशोर गौतम ने बताया है कि मृतक के भाई द्वारा पहचान की गई थी। घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक