
बिधूना/ औरैया। दोस्त के रिस्तेदार के तिलक समारोह में शामिल होने गए युवक की डीजे पर डांस करते समय अचानक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक युवक अपने पिता की मौत के बाद अपनी मां के साथ अपने ननिहाल ग्राम सरैया भिखरा बिधूना में रहता था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम सरैया भिखरा निवासी लगभग 20 वर्षीय अंकित कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय स्वतंत्र सिंह बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वापट्टी निवासी सुखलाल राजपूत की बेटी की पुत्री के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए अपने दोस्त अजय कुमार निवासी बिधूना अभिषेक कुमार पुत्र लाल सिंह देवेश कुमार पुत्र बृजेश कुमार निवासीगण पुर्वापट्टी दीपांशु पुत्र उदयवीर निवासी पुरवा कमल सिंह आदि के साथ दो मोटरसाइकिलों से अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम पसैया में रिंकू उर्फ हरगोविंद राजपूत के यहां सोमवार को गया हुआ था।
मित्र के रिस्तेदार के तिलक में शामिल होने गया था युवक
रात्रि में अंकित कुमार अपने दोस्तों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था तभी डांस करते-करते वह गश खाकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। युवक के साथियों द्वारा आनन-फानन उसे उपचार के लिए अछल्दा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां पर चिकित्सक डॉ अमरदीप ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई जिस पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह पुलिस बल के साथ तत्काल अस्पताल पहुंच गए और इसकी सूचना मृतक युवक के परिजनों को दी जिस पर उसकी मां नीलू देवी परिजनों के साथ तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछल्दा पहुंच गई।
अपने पुत्र की मौत से बिलखती मां बिधूना के अस्पताल में उसे दिखाने की जिद पर अड़ गई जिस पर थाना प्रभारी अपनी पुलिस जीप से उसे बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए लेकिन वहां पर भी डॉक्टरों ने अंकित कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।